लकी राजीव कानपुर में पली-बढ़ी हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता एम ए (अंग्रेजी साहित्य), बी एड है। लकी राजीव पिछले बीस वर्षों से लेखन में सक्रिय हैं, इनकी कविताएँ,कहानियाँ विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इनकी रुचि शास्त्रीय नृत्य एवं ललित कलाओं में भी है। लकी राजीव रेकी हीलिंग...More
लकी राजीव कानपुर में पली-बढ़ी हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता एम ए (अंग्रेजी साहित्य), बी एड है। लकी राजीव पिछले बीस वर्षों से लेखन में सक्रिय हैं, इनकी कविताएँ,कहानियाँ विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इनकी रुचि शास्त्रीय नृत्य एवं ललित कलाओं में भी है। लकी राजीव रेकी हीलिंग में दक्ष हैं, मनोवैज्ञानिक परामर्श द्वारा लोगों को अवसाद से बाहर लाने का प्रयास करती हैं। पाठक इनको 'कलम की जादूगरनी' के नाम से बुलाते हैं।
https://www.facebook.com/lucky.rajeev
luckyrajeevlucky@gmail.com
Book Summary
कहानी संग्रह 'करिया' चुनी हुई मार्मिक कहानियों का संग्रह है।इनकी रचनाओं में कथ्य को, समय की नदी में लगातार प्रवाहपूर्ण बनाये रखने के लिए भाषाई रोचकता, अलंकार, मुहावरे और सुन्दर बिम्बों का प्रयोग किया जाता है ताकि कही गयी बात का माधुर्य बना रहे। घटना की क्रमबद्धता को शिल्प देना ही तो कथा है और लकी राजीव जी की कहानियाँ इस कसौटी पर खरी उतरती हैं। उनकी कहानियों में जीवन के विशिष्ट क्षणों का पर्याप्त शब्द-संवादों में संवेदनात्मकता और मनोविज्ञान का सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया गया है। वे यथार्थ और कल्पना का एक सुन्दर धरातल रचकर मानव-उत्थान की सहज और साहसिक यात्रा की साक्षी बनीं हैं।उनकी कहानियों में प्रस्तुत संवाद लोक-जीवन और परिवारिकता की सच्चाई का एक पूरा बण्डल है जिसके मोहक और नशीले धुंएँ में खोये हुए आप सहृदयता की एक मूरत बन जाने की ओर अग्रसर होते हैं।