पुस्तक के विषय में
आदिमानव से सभ्य हुआ मनुष्य सभ्य हुआ ? नहीं ।सती- प्रथा विधवाओं के साथ की गई बर्बरता का जंगली स्वरूप है। यह अक्षम्य अपराध है। धार्मिक रूप से इसका वर्णन चारों वेदों में भी नहीं मिलता फिर धर्म के नाम पर विधवा स्त्री को जबरन सती कर देना क्या न्याय संगत था ? महिलाओं के साथ अत्याचार और जुल्म करने वाला समाज कभी सभ्य नहीं कहला सकता। पुस्तक ( विधवा तन- सती मन) ऐसे आडंबरों और विचारों का खंडन है ।