मुझे मानवीय संवेदनाओं, देश भक्ति एवं प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य की अभिव्यक्ति का सहज, सरल भाषा में लेखन एवं वाचन प्रिय है ।
Book Summary
मैं जयश्री तामने अपना प्रथम काव्य संग्रह प्रस्तुत कर रही हूं जो की मेरे मन अंतःकरण के भावों और देश समाज से जुड़ी हुई संवेदनाओं का प्रतिबिंब है जिसका संपादन कार्य मेरी अग्रजा श्रीमती ज्योति सर्वटे जी , इंदौर ने अति कुशलता पूर्वक किया है एवं मैं उनकी हृदय से आभारी हूं। मेरी रचनाएं ऑनलाइन पब्लिकेशंस प्रतिलिपि ,अमर उजाला व अन्य मंचों पर प्रकाशित हुईं हैं ।मेरा प्रथम काव्य संग्रह "काव्य कृति"जीवन के विभिन्न रंगों का प्रस्तुतीकरण है जो एक नए दृष्टिकोण से परिचित कराता है और शब्दों का जादू सोचने के लिए और जीने के लिए प्रेरित करता है।
इस संग्रह में प्रेम, संघर्ष ,आशा और जीवन के अन्य पहलुओं को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है लेखिका की भाषा सरल स्पष्ट और प्रभावशाली है जो पाठकों को आकर्षित करती है और उन्हें अपनी ओर खींचती है
यह काव्य संग्रह नए लेखन, नए युग और नई दिशा की ओर ले जाता है।
यह साहित्यिक परिचय लेखिका के प्रथम काव्य संग्रह की विशेषताओं और महत्व को उजागर करता है और पाठकों को इसे पढ़ने के लिए प्रेरित करता है।