"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बारे में अनेकों ऋषि- मुनियों, साधु- संतों, सिद्ध पुरुषों, साधकों, कवियों एवं लेखकों, भजन कीर्तन करने वालों एवं आम जनों ने बहुत कुछ लिखा है, बहुत कुछ कहा है लेकिन इन चार लाइनों में भगवान श्रीराम का भजन लिखने वाले नि: संदेह सम्मान के पात्र हैं जिसको ध्यान से पढ़ने, भक्ति मय होकर गाने और शांत चित्त होकर सुनने मात्र से मन शांत हो जाता है ! आइए एक बार प्रयास करके देखते हैं....