मैं कोई लेखिका या कवियित्री नही।इस खूबसूरत दुनिया की खूबसूरत बातें, कुछ किस्से कुछ यादें अपने शब्दों में पिरोने की एक ईमानदार कोशिश करती हूँ....
Book Summary
आज की जिंदगी में जहाँ हर किसी को युवाओं से हजारों शिकायतें हैं, कि वे फोकस्ड नहीं है, अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर नहीं हैं, आधुनिकता की होड़ में दौड़े चले जा रहे हैं, उनमें संस्कार नहीं है, बड़ों के प्रति सम्मान नहीं है.... फलां फलां... यह उपन्यास इन सब शिकायतों का जवाब है।