मुझे लिखने का पढ़ने का गेम देखने का गेम खेलने का और टीवी मूवी देखने का शौक है।
Book Summary
विशंभर अपने बेटे को कुछ भी करने की शिक्षा दे देता था उसकी पत्नी हमेशा कहती थी कि बच्चे का मन कोरा कागज होता है उसमें हम जो लिखते हैं वह जीवन भर लिखा रहता है। लेकिन विशंभर अपनी पत्नी कि इस बात को अनसुना कर देता और इसी लापरवाही की वजह से उसकी और उसके परिवार की जान खतरे में पड़ जाती है।