मुझे लिखने का पढ़ने का गेम देखने का गेम खेलने का और टीवी मूवी देखने का शौक है।
Book Summary
मानव नेहा देहरादून नेहा के मायके जाते वक्त जाड़े की तूफानी बरसात में छोटी से रेलवे जंक्शन पर फस जाते हैं। उस जंक्शन पर वहां चाय बेचने वाले युवक लाश पड़ी हुई थी, और लाश के पास कातिल जैसा दिखने वाला काले रंग का ओवरकोट पहने एक व्यक्ति बैठा हुआ था। मानव और नेहा सुनसान रेलवे जंक्शन पर किसी के आने का इंतजार करने लगते हैं ताकि वह उसकी मदद से उस कातिल जैसे दिखने वाले पुरुष को पुलिस के हवाले कर सके। इस दहशत और भयानक बरसात के माहौल में जब काले रंग का कुत्ता जब रेलवे जंक्शन के अंदर आता है, तो मानव नेहा को बहुत हिम्मत मिलती है।