Sanjay Kaushik - (21 July 2024)एक अत्यंत सामान्य व घिसे पिटे कथानक का चयन । ऊपर से अति सामान्य वार्ता विस्तार । कथा रूप तो ये आलेख ले ही नहीं पाया । बोझिल पठन ।
03
रमेश कुमार संतोष - (16 July 2024)बहुत खूबसूरत व्यंग्य शुभकामनाएं
पिछले 50 वर्षों से नियमित लेखन। अब तक तेरह पुस्तकें प्रकाशित।
Book Summary
संसार का सबसे बड़ा डिक्टेटर कौन है? हो सकता है आप हिटलर से लेकर किम जोंग यून तक का नाम ले लें पर सच्चाई यह है कि मेरे जैसे शरीफ आदमियों के लिए उसकी पत्नी ही सबसे बड़ी डिक्टेटर है और अब तो सरकार ने जब से घरेलू हिंसा निषेध कानून-2005 लागू किया है तब से उसकी निरंकुशता अधिक ही बढ़ गई है। सुबह से लकर देर रात तक हमें अपने निरंकुश शासन से दबाए रहती है।