Rajeshwari Bajpai - (16 October 2025)बहुत सुंदर ऐसे ही सार्थक विचार मनुष्य के दिल में होना चाहिए पहले हमें असहाय और अनदर व्यक्तियों के प्रति हमेशा संवेदनशील होना चाहिए क्योंकि यदि हम ऐसे सुकर्म को दिनचर्या में लेंगे तो परिवार समाज देश का भविष्य उज्जवल होगा और फिर आपको देखकर दूसरे भी इसी राह पर जब चलना सीखेंगे समाज में एक ही क्या तनी लड़ाई बुराई की भावना सूक्ष्म होती जाएगी और हमारा समाज सुंदर होगा और हमारे जीवन जीने में संतुष्टि प्राप्त करेंगे 👌👌👌👌