• 02 February 2024

    व्यवसाय प्रबंधन BUSINESS MANAGEMENT

    उत्पाद का प्रचार Promotion of Products

    0 33

    केवल व्यवसाय खड़ा कर लेने से ही वह चल पड़ेगा जरूरी नहीं है। इसका प्रचार प्रसार भी अत्यावश्यक है।सबसे बड़ी बात है ऐसे लोगों को अपने व्यवसाय की ओर आकर्षित करना जो पहली नजर में आपके व्यवसाय की ओर शायद ही ध्यान दें।ऐसे लोगों को अपने व्यवसाय की ओर आकर्षित करने के कई तरीके हो सकते हैं।उनमें से एक ताजा उदाहरण प्रस्तुत है।

    चरखा और खादी को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में खादी मेला का यह आयोजन इसलिए भी विशिष्ट हो जाता है कि केवल खादी ही नहीं लोगों को आकर्षित करने के लिए रंगारंग संगीत प्रदर्शन, इस सुमधुर संगीत को सुनने बैठे आगंतुकों को चाय देना तथा चटपटी चीजों के शौकीनों के लिए व्यंजनादि। अर्थात मेले में सबके आकर्षण की वस्तुएं इस प्रकार से सजाई गई हैं कि लोग बरबस ही खींचें चले आयें और जो आ गये वे कुछ न कुछ अवश्य ले ही जायेंगे,वस्तु या यादें।प्रचार,व्यापार और विपणन का अद्भुत और कारगर तरीका।



    बिनय कुमार शुक्ल


Your Rating
blank-star-rating
Sorry ! No Reviews found!