सॉफ्ट टारगेट एक ऐसा लक्ष्य होता है जिस पर आसानी से हमला किया जा सकता है, ज्योतिष के क्षेत्र में महिलाएं और युवा पीढ़ी सॉफ्ट टारगेट होती हैं इसका कारण यह है कि महिलाएं सबका भला चाहती हैं जिसमें उनका भाई, उनकी बहन, उनकी भाभी, उनके पिता, उनकी माता, उनका बेटा, उनकी मौसी कई बार तो दूर के फूफा जी का लड़का भी शामिल होता है और युवा पीढ़ी चाहती है कि बिना ज्यादा मेहनत किए उसके सारे सपने पूरे हो जाएं, इसलिए दस में से साढ़े नौ बार यही लोग धोखे का शिकार होते हैं।
बाजार हमेशा ही ऐसे लोगों को खोजती है जिनकी आंखों में सपने होते हैं या जिन आंखों को सपने दिखाए जा सकते हैं दूसरे शब्दों में कहें तो जिन्हें आसानी से डराया जा सकता है।
आज मेरे पास एक कुंडली आई एक महिला अपने बेटे की कुंडली को लेकर परेशान थीं कुंडली में मंगल की दशा शुरू होने वाली थी और मंगल अष्टम भाव में बैठा था, उन्हें किसी ज्योतिषी महोदय ने बताया था कि यह बहुत अशुभ है और अनिष्टकारी भी है इसके लिए उन्होंने लगभग 35 हजार का एक उपाय भी बताया था।
जब मैंने कुंडली देखी तो मुझे कुंडली सामान्य लगी वैसे भी जितना मैंने ज्योतिष को पढ़ा और समझा है अष्टम भाव में जब भी मंगल, शनि या गुरु बैठते हैं तो जातक को दीर्घायु ही बनाते हैं।
ज्योतिष के बाजार में एक और झूठ जो फैलाया गया है वह यह की अष्टम भाव मृत्यु का का भाव होता है, जबकि सच्चाई यह अष्टम भाव से आयु, पराविद्या और दैवीय मदद का फलादेश किया जाता है।
चंद्रमा जातक की जन्मकुंडली और नवमांश कुंडली में जरूर केमद्रुम योग में था जिसके जरूरी उपाय मैंने बता दिए, इसमें एक बात और समझने जैसी है वह ये की चंद्रमा कुंडली में माता का कारक होता है जातक की नवमांश कुंडली में चौथे भाव में केमद्रुम योग बन रहा था चौथा भाव माता का भाव होता है।
चंद्रमा पीड़ित होने की वजह से माता जातक को लेकर परेशान थी, चंद्रमा मन का कारक भी होता है तो जातक भी थोड़ा सा परेशान रहा होगा जिस वजह से जातक को परेशान देखकर उसकी माता और ज्यादा परेशान होती चली गई होगी।
मुझे विश्वास है चंद्रमा के उपाय करने के बाद जातक का चंद्रमा मजबूत होगा, जिससे न सिर्फ जातक को लाभ होगा बल्कि जातक की माता जी को भी लाभ होगा।
एक अंतिम बात इस वक्त मेरी खुद अष्टमेश की महादशा चल रही है साथ ही राहु का अंतर भी चल रहा है, जबकि मुझे अपने जीवन में रत्ती भर भी "नकारात्मक बदलाव" नजर नहीं आता हां कुछ सकारात्मक बदलाव जरुर आए हैं जिन पर मैं जल्दी ही लेख लिखूंगा।
नोट:- ज्योतिषि महोदय के लिए दिल से सॉरी रहेगा।
#ज्योतिष_दर्शन
#विपुल #यात्राएं