मुबारक मुबारक - मुबारक मुबारक..
मुबारक मुबारक.. तुम्हें हो मुबारक!
तुम्हें जश्न-ए-आजादी की,
सालगिरह मुबारक!
मुबारक मुबारक - मुबारक मुबारक..
तुम्हें हो मुबारक!
ये कुर्बानियां, जां न्योछावर मुबारक,
रुकती हुई सांसे, थमती नव्जें मुबारक,
खूं में नहाती उनकी जवानियां मुबारक,
अठत्तरवीं जश्न-ए-आजादी का दिन ये मुबारक;
मुबारक मुबारक.. तुम्हें हो मुबारक !
ये दुल्हन बनी मेरे भारत की धरती,
कितने ही वीर लहू से सिंचित ये धरती,
राम और रहीम की विरासतों की धरती,
तुम्हें ये खुदाई, सौगातें मुबारक;
मुबारक मुबारक.. तुम्हें हो मुबारक..
जश्न-ए-आजादी की सालगिरह मुबारक !!
शहीदों की कुर्बानियां, शहादतें हों मुबारक,
वो साथी के सर पे बंधे कफ़न हों मुबारक,
मौत के गले लगतीं वो जिन्दगियां मुबारक,
वो घायल हिमालय के ज़ख्मों पे मरहम मुबारक;
मुबारक मुबारक.. तुम्हें हो मुबारक..
तुम्हें जश्न आजादी की सालगिरह मुबारक !!!
ये शुभ दिन और तिरंगे का फहराना मुबारक,
आंखों में आंसुओ से उनके नमन् हों मुबारक,
गहरे विश्वासों से हमारे हवाले ये मुल्क मुबारक,
तुम्हें सुख और दुःख की ये बगिया मुबारक;
मुबारक मुबारक.. तुम्हें हो मुबारक..
तुम्हें जश्न-ए-आजादी की सालगिरह मुबारक,
मुबारक मुबारक.. तुम्हें हो मुबारक..
सन सैंतालीस की उस फतह का जश्न मुबारक..!!!!
-अतुल अग्रवाल, काशीपुर।