भारतीय संविधान – मुख्य जानकारी
लागू होने की तिथि: 26 जनवरी 1950
संविधान सभा द्वारा स्वीकार: 26 नवंबर 1949
निर्माता: संविधान सभा (डॉ. भीमराव अंबेडकर – मसौदा समिति के अध्यक्ष)
भाषा: हिंदी और अंग्रेज़ी
विशेषताएं: दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान
---
संविधान के महत्वपूर्ण भाग
1. प्रस्तावना (Preamble)
भारत को सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य घोषित करती है।
नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुता का आश्वासन देती है।
2. मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) – अनुच्छेद 12 से 35
समानता का अधिकार (Art. 14–18)
स्वतंत्रता का अधिकार (Art. 19–22)
शोषण के विरुद्ध अधिकार (Art. 23–24)
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (Art. 25–28)
सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार (Art. 29–30)
संवैधानिक उपचार का अधिकार (Art. 32)
3. मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties) – अनुच्छेद 51A
नागरिकों के 11 कर्तव्य, जैसे संविधान का पालन, पर्यावरण संरक्षण आदि।
4. राज्य नीति के निदेशक तत्व (Directive Principles) – अनुच्छेद 36 से 51
सरकार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, समान वेतन।
5. संघ और राज्य व्यवस्था
केंद्र और राज्यों के अधिकार, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद, विधानसभा आदि की शक्तियाँ।
6. संशोधन प्रक्रिया – अनुच्छेद 368
संविधान में बदलाव करने की प्रक्रिया।
---
कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद
अनुच्छेद 14 – कानून के सामने सभी समान।
अनुच्छेद 19 – भाषण, अभिव्यक्ति, सभा, संगठन और यात्रा की स्वतंत्रता।
अनुच्छेद 21 – जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार।
अनुच्छेद 32 – मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का सहारा।
अनुच्छेद 370 – जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा (अब निरस्त)।
📚 भारतीय संविधान – प्रश्नोत्तरी (Practice Set)
1. भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
a) 26 जनवरी 1947
b) 26 जनवरी 1950
c) 15 अगस्त 1947
d) 26 नवंबर 1949
2. भारतीय संविधान को किसने तैयार किया?
a) पंडित नेहरू
b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
c) महात्मा गांधी
d) राजेंद्र प्रसाद
3. भारतीय संविधान सभा ने इसे कब स्वीकार किया?
a) 26 जनवरी 1950
b) 26 नवंबर 1949
c) 15 अगस्त 1947
d) 2 अक्टूबर 1949
4. दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है?
a) अमेरिका
b) भारत
c) जापान
d) चीन
5. अनुच्छेद 14 किससे संबंधित है?
a) शिक्षा का अधिकार
b) समानता का अधिकार
c) जीवन का अधिकार
d) भाषण की स्वतंत्रता
6. प्रस्तावना में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?
a) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
b) धार्मिक राष्ट्र
c) राजशाही
d) साम्यवादी राष्ट्र
7. मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद में हैं?
a) 51A
b) 19
c) 370
d) 15
8. संवैधानिक उपचार का अधिकार किस अनुच्छेद में है?
a) 32
b) 21
c) 14
d) 19
9. अनुच्छेद 370 किससे संबंधित था?
a) मौलिक अधिकार
b) जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा
c) राष्ट्रपति की शक्तियाँ
d) शिक्षा नीति
10. मौलिक अधिकार कितने हैं?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8