विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो रही है!
आज़ रविवार के दिन से शुरू हो रहे नवसंवत्सर में इस साल का राजा ग्रह सूर्य होंगे और नवसंवत्सर का नाम होगा सिद्धार्थ, वैसे भी सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है..
धरा सजी हुई है..
गगन भी सजाधजा है..
सृष्टि का कण कण सज गया है..
रँग बिरंगे पुष्पों की स्मित से जन गण मन मुस्काने लगा है..
पेडों के कोमल कोमल पत्ते नवल धवल इतने रूपवान धानी धानी दिखाई दे रहे हैं..
बाग अमराई से भरे हुए हैं..
स्वागत में नव संवत्सर के कोकिला मधु राग गा रही है..
खेतों में चहुं ओर कनक धन भरा पड़ा है..
कृषकों के मन कितने प्रफुल्लित हैं..
ग्रीष्म ऋतु को दस्तक देते हुए नव वर्ष पदार्पित होता हुआ कितना शुभ प्रतीत हो रहा है..
स्नेही स्वजन हर्ष में उल्लासित हो मिष्ठान के रूप में सूजी का हलवा एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं..
मैने सोचा देर से ही सही पर आज ही सुबह 8.28 को प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और उसी के साथ हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होने की बधाई मैं भी आपको संप्रेषित करूँ..
यही शुभकामना के साथ कि ये नूतनवर्ष आप तथा आपके परिवार के तन-मन-धन के लिए अधिक स्वास्थ्यप्रद और समृध्दिकारी हो.. और वो कुछ पारम्परिक शब्दों में कहते हैं ना..
ये पल आपको रिद्धि दे,
सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे,
ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे,
अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर,
सुख भरपूर कर,
आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे,
कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे,
माया दे,
साया दे,
और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे,
सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे,
शक्ति दे,
भक्ति भरपूर दें..
क्यों काफी हैं ना इतनी सारी शुभकामनायें.. हा हा.. काश वर्ष भर हम यूं ही हंसते खिलखिलाते रहें..
तो एक बार फिर आज से प्रारम्भ होने वाले नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के लिए आप व आपके परिवार को अतुल की ओर से बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं...!🫰
अतुल अग्रवाल, काशीपुर।