0 People read 0 Received Responses 0 Received Ratings
Share with your friends :
About Musatk ali Mustak ali shayar
मैं मुस्ताक अली शायर, तासगांव, सांगली, महाराष्ट्र से हूं। घर की हालत की वजह से मेरी शिक्षा ज्यादा नहीं हो पाई, लेकिन मुझे शेर, शायरी, कविता, गजल, और कहानी लिखने का बहुत शौक है। मैं हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में लिखता हूं, और मेरी कोशिश होती है कि मेरी रचनाएं पाठकों के दिलों को छू सकें।...More
Update About Me
About Author
मैं मुस्ताक अली शायर, तासगांव, सांगली, महाराष्ट्र से हूं। घर की हालत की वजह से मेरी शिक्षा ज्यादा नहीं हो पाई, लेकिन मुझे शेर, शायरी, कविता, गजल, और कहानी लिखने का बहुत शौक है। मैं हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में लिखता हूं, और मेरी कोशिश होती है कि मेरी रचनाएं पाठकों के दिलों को छू सकें। पेशेवर लेखक तो नहीं हूं, लेकिन लिखने की कोशिश करता हूं, और मेरी लेखनी में एक अलग ही रंग है, जो मुझे प्रेरित करता है।
मेरी रचनाएं अक्सर जीवन के अनुभवों और भावनाओं पर आधारित होती हैं, और मैं कोशिश करता हूं कि मेरी लेखनी में एक संदेश हो, जो पाठकों को सोचने पर मजबूर करे। मुझे उम्मीद है कि मेरी रचनाएं पाठकों को पसंद आएंगी, और उन्हें मेरे लेखन से कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा।
साहित्य सम्मेलन में मेरी रचनाओं को पुरस्कार मिला है, और कई प्लेटफार्म पर मेरी रचनाओं को मान सम्मान और पुरस्कार मिले हैं। ये मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है, और मैं अपने पाठकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी रचनाओं को पसंद किया है। 😊
मुस्ताक अली शायर
तासगांव, सांगली, महाराष्ट्र