0 People read 0 Received Responses 0 Received Ratings
Share with your friends :
About Sharad Joshi
शरद जोशी का जन्म 21 मई 1931 को उज्जैन में हुआ था और होल्कर कॉलेज, इंदौर से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की। शरद जोशी ने मध्य प्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रकाशन विभाग ने काम किया। लेकिन अपने लेखन के कारण उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और लेखन को ही पूरी तरह से अपना लिया। इंदौर में रहते हुए समाचार...More
Update About Me
About Author
शरद जोशी का जन्म 21 मई 1931 को उज्जैन में हुआ था और होल्कर कॉलेज, इंदौर से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की। शरद जोशी ने मध्य प्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रकाशन विभाग ने काम किया। लेकिन अपने लेखन के कारण उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और लेखन को ही पूरी तरह से अपना लिया। इंदौर में रहते हुए समाचार पत्रों और रेडियो के लिए लेखन किया। इंदौर में ही उनकी मुलाकात इरफ़ाना सिद्धकी से हुई जिनसे उन्होंने बाद में शादी की। आरम्भ में कुछ कहानियाँ लिखीं, फिर पूरी तरह व्यंग्य-लेखन ही करने लगे।
व्यंग्य संग्रह: परिक्रमा, किसी बहाने, तिलिस्म, रहा किनारे बैठ, मेरी श्रेष्ठ व्यंग्य रचनाएँ, दूसरी सतह, हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमारे, यथासम्भव, जीप पर सवार इल्लियाँ।
नाटक: अंधों का हाथी, एक गधा उर्फ अलादाद ख़ाँ
फ़िल्म लेखन: उत्सव, क्षितिज, छोटी सी बात, साँच को आँच नहीं, गोधूलि
टीवी धारावाहिक: लापतागंज, ये जो है ज़िन्दगी, विक्रम बेताल, सिंहासन बत्तीसी, वाह जनाब, देवी जी, प्याले में तूफ़ान, दाने अनार के, ये दुनिया गज़ब की
सम्मान और पुरस्कार
• चकल्लस पुरस्कार।
• काका हाथरसी पुरस्कार।
• श्री महाभारत हिन्दी सहित्य समिति इन्दौर द्वारा ‘सारस्वत मार्तण्ड’ की उपाधि परिवार पुरस्कार से सम्मानित।
• 1990 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री की उपाधि से सम्मानित।
निधन: 5 सितंबर 1991 (मुंबई में)