यह तस्वीर आज सुबह छः बजकर तेइस मिनट पर ली गई है ! तस्वीर को ज़ूम करके देखने से एक घोड़ा जिसके अगले दो पैर ऊपर उठे हुए एवं ऐसा लगेगा कि दौड़ते हुए किसी घोड़े को देख रहे हैं ! प्रयास केवल सूर्योदय से पहले आसमान की तस्वीर लेने का था जिसमें चन्द्रमा भी दिखाई दे रहे हैं ! धन्यवाद !