डॉ संगीता तोमर स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे एक उभरती हुई लेखिका है व एक प्रतिभाशाली कवियत्री हैं । इस विधा में उत्कृष्ट लेखन के लिए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में इनकी रचनाएं नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती हैं। वे एक सशक्त...More
डॉ संगीता तोमर स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे एक उभरती हुई लेखिका है व एक प्रतिभाशाली कवियत्री हैं । इस विधा में उत्कृष्ट लेखन के लिए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में इनकी रचनाएं नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती हैं। वे एक सशक्त कहानीकार होने के साथ, लघुकथा लेखन में भी सक्रिय हैं।
प्रकाशित कृतियां - कविताएं
मैं उड़ना चाहती हूं , नवल किरण, युवा शक्ति, समाज, अन्तर्द्वन्द, नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन, पिता, मान होना चाहिए, चलते रहना ही जीवन
पुरस्कर प्राप्त-
*कथा दर्पण साहित्य मंच द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में
उड़ानों के पंख व त्याग का बीज पुरस्कृत
*अविरल साहित्य मंच द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लघुकथा "सीख" को प्रथम स्थान
*हिंदी काव्य कोष द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कविता -अन्तर्द्वन्द
साहित्य संगम संस्थान मध्य प्रदेश इकाई में कविता प्रेम पथिक को प्रथम पुरस्कार