0 People Listen 0 Received Responses 0 Received Ratings
Share with your friends :
About Dijendra kurrey Kohinoor
परिचय
डिजेन्द्र कुर्रे का निवास पीपरभौना बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है ।साहित्यिक उपनाम "कोहिनूर" है ।इनकी जन्म तिथि 5 सितंबर 1984 एवं जन्म स्थान भटगांव छत्तीसगढ़ है ।डिजेन्द्र कुर्रे की शिक्षा बीएससी( बायो ),एम. ए .संस्कृत, समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य है ।आपका कार्यक्षेत्र...More
परिचय
डिजेन्द्र कुर्रे का निवास पीपरभौना बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है ।साहित्यिक उपनाम "कोहिनूर" है ।इनकी जन्म तिथि 5 सितंबर 1984 एवं जन्म स्थान भटगांव छत्तीसगढ़ है ।डिजेन्द्र कुर्रे की शिक्षा बीएससी( बायो ),एम. ए .संस्कृत, समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य है ।आपका कार्यक्षेत्र बतौर शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं ।आपकी लेखन विधा कविता, हायकू,कहानी ,मुक्तक ,गजल ,गीत आदि है। आपका कार्य कार्य क्षेत्र शिक्षण रहा है ।सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत योग कराटे एवं कई साहित्यिक संस्थाओं में भी पद पदाधिकारी हैं । डिजेन्द्र कुर्रे जी के कोहिनूर की आभा काव्य संग्रह, सोनहा बिहान,संस्कार सरोवर के अलावा कई साझा संग्रह में रचना प्रकाशित है।साथ ही साथ साइंस वाणी पत्रिका एवं कई पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचना प्रकाशित है। विशेष उपलब्धि में छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड गृह मंत्री के हाथ सम्मानित होने सौभाग्य मिला है।इसके अलावा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान हेतु मिला है।राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा राजस्थान में प्रथम ,द्वितीय स्थान रहा।कला कौशल साहित्य संगम में साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया है।इसके अलावा विचार सृजन सम्मान,अम्बेडकर शिक्षा क्रांति अवार्ड,उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं कई मंचो से सम्मानित किए गए। डिजेन्द्र कुर्रे जी के लेखन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियां, आडंबर, गरीबी, नशा पान, अशिक्षा आदि से रूबरू कराकर समाज को जागृत करना है।
परिचय
डिजेन्द्र कुर्रे का निवास पीपरभौना बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है ।साहित्यिक उपनाम "कोहिनूर" है ।इनकी जन्म तिथि 5 सितंबर 1984 एवं जन्म स्थान भटगांव छत्तीसगढ़ है ।डिजेन्द्र कुर्रे की शिक्षा बीएससी( बायो ),एम. ए .संस्कृत, समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य है ।आपका कार्यक्षेत्र बतौर शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं ।आपकी लेखन विधा कविता, हायकू,कहानी ,मुक्तक ,गजल ,गीत आदि है। आपका कार्य कार्य क्षेत्र शिक्षण रहा है ।सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत योग कराटे एवं कई साहित्यिक संस्थाओं में भी पद पदाधिकारी हैं । डिजेन्द्र कुर्रे जी के कोहिनूर की आभा काव्य संग्रह, सोनहा बिहान,संस्कार सरोवर के अलावा कई साझा संग्रह में रचना प्रकाशित है।साथ ही साथ साइंस वाणी पत्रिका एवं कई पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचना प्रकाशित है। विशेष उपलब्धि में छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड गृह मंत्री के हाथ सम्मानित होने सौभाग्य मिला है।इसके अलावा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान हेतु मिला है।राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा राजस्थान में प्रथम ,द्वितीय स्थान रहा।कला कौशल साहित्य संगम में साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया है।इसके अलावा विचार सृजन सम्मान,अम्बेडकर शिक्षा क्रांति अवार्ड,उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं कई मंचो से सम्मानित किए गए। डिजेन्द्र कुर्रे जी के लेखन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली , आडंबर, गरीबी, नशा पान, अशिक्षा आदि से रूबरू कराकर समाज को जागृत करना है।